गुरुवार, 18 फ़रवरी 2010

भारत का प्राकृतिक आपदा निवारण वेब पोर्टल

अगर हम गुरुकुल परंपरा से लेकर आज के अति आधुनिक युग के शिक्षण की बात करें जो इन्टरनेट जैसी जादुई शक्तियों से सुसज्ज है, एक बात तो स्पष्ट होती नज़र आती है, कि हर युग कि अपनी अहमीयात होती है, वक़्त बदलता रहता है, यह वक़्त कि खासियत है, पर कुछ बातें तो सभी के लिए अनिवार्य होती हैं, जैसे विद्या कि क्या विशिष्टता हो सकती है, यह हर युग में एक ही मकसद, एक ही सन्देश देती है, ज्ञ्नोर्पर्जन का हर युग में एक ही मकसद है|


हमें भारत के स्कूल और अस्पताल के सुरक्षा पोर्टल के बीटा संस्करण के लौंच की बहुत खुशी है, जिसका आज दिल्ली में एनडीएमए (भारत सरकार) नई दिल्ली, द्वारा उद्घाटन किया गया |

सेफ्टी की दृष्टि से इस वेबसाइट में स्कूल, हॉस्पिटल व नागरिकों के लिए दिलचस्प जानकारी व सूचनाएं हैं | जैसे कि निम्नलिखित:

१. स्कूल या अस्पताल सुरक्षा प्रोफाइल ऑनलाइन
पंजीकरण करें
२.
भारत में जिला स्तर प्राकृतिक आपदा की स्थिति.
इन
खतरों में शामिल हैं - १. भूकंप, २. सुनामि, ३. बाढ़ , और ४. पवन / चक्रवात
३.
ऑनलाइन पुस्तकालय
४. सेफ्टी के सन्दर्भ में ऑनलाइन पोस्टर व् पुस्तक जैसे विभिन्न सामग्री मंगाएं

जिन विभिन्न खिलाड़ियों ने इस वेबसाइट को वास्तविकताका रूप दिया हैं, कृपया उनके नाम यहाँ देखें | आगे के अगले आने वाले महीनों में हम इस बीटा संस्करण के सुधार पर काम करेंगे |

कृपया नियमित रूप से साइट देखें, और टिपण्णी जरुर करें |