केन्सविल कार्यस्थल नलसरोवर पक्षी अभयारण्य के विशाल दलदल से थोडा पहले एक प्राकृतिक जल निकासी मार्ग पर स्थित है, और इसलिए उसका पानी कोष्टक उच्च है| यह भूवैज्ञानिक/ भूआकार विज्ञान गुण के कारण नींव की जमीन का प्रकार अधिक रूप से कांप जैसी रेत जैसा है| जमीन का लगभग पचहतर प्रतिशत (७५%) हिस्सा दानेदार है और बाकी के हिस्से में मिट्टी बेहद चीकनी और संकोचित है, बोलचाल के शब्दों में इसको काले कपास की जमीन से भी जाना जाता है| इस जमीन की प्रकृति ऐसी है कि उसकी भार सहन करने की क्षमता औसत है और इसके आलावा मिट्टी का कटाव भी ज्यादा है| जमीन की वर्तमान स्थिति और मौजूदा भार पर से हमको गोलाकार चिनाई की नींव पर फेरोसिमेन्ट का पतला आवरण और उस पर परिदृश्य घास जैसी डिज़ाइन पसंद करने की जरुरत पड़ी| आशय यह था कि नींवे और अधिरचना के आवरण के द्वारा स्वतंत्र तरीके से पर्याप्त अखंडता पा सके, जो बाद में जमीन में होने वाली विभिन्नता के सामने टिक पाए| ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया हुआ रेखाचित्र देखे|
***
इस नींव की चिनाई का निर्माण पूर्ण हो चूका है और अभी तल प्लिन्थ तैयार हो रही है| देश के अन्य भागो की तरह, योग्य कार्यबल की उपलब्धता एक चिंता का विषय है, और कार्यस्थल की दूरी ने हमारे कार्य को धीरा कर रखा है| हालांकि, हमारे ठेकेदार नीरव और दक्षेश ने ईंट के चिनाई काम और खुदाई काम में कुशल हो ऐसे स्थानिक कार्यदल को ढूंढ़ निकाला था| खुदाई पूर्ण होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू करने से पहले और निष्पादन के दौरान उन्होंने ईंटकी चिनाई के कारीगरों से लगातार बातचीत करके इच्छित गुणवत्ता सुनिश्चित की| तस्वीरे देखने के लिए क्लिक करे|
वर्तमान में फेरोसिमेन्ट के आवरण के निर्माण के लिए सामग्री जुटाव चल रहा है; और जैसे काम आगे बढेगा ऐसे हम आपको जानकारी देते रहेंगे| कृपया मुलाकात जारी रखे|
* काली मिट्टी बहोत चीकनी और संकोचित मिट्टी जैसी होती है|
***
इस नींव की चिनाई का निर्माण पूर्ण हो चूका है और अभी तल प्लिन्थ तैयार हो रही है| देश के अन्य भागो की तरह, योग्य कार्यबल की उपलब्धता एक चिंता का विषय है, और कार्यस्थल की दूरी ने हमारे कार्य को धीरा कर रखा है| हालांकि, हमारे ठेकेदार नीरव और दक्षेश ने ईंट के चिनाई काम और खुदाई काम में कुशल हो ऐसे स्थानिक कार्यदल को ढूंढ़ निकाला था| खुदाई पूर्ण होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू करने से पहले और निष्पादन के दौरान उन्होंने ईंटकी चिनाई के कारीगरों से लगातार बातचीत करके इच्छित गुणवत्ता सुनिश्चित की| तस्वीरे देखने के लिए क्लिक करे|
वर्तमान में फेरोसिमेन्ट के आवरण के निर्माण के लिए सामग्री जुटाव चल रहा है; और जैसे काम आगे बढेगा ऐसे हम आपको जानकारी देते रहेंगे| कृपया मुलाकात जारी रखे|
* काली मिट्टी बहोत चीकनी और संकोचित मिट्टी जैसी होती है|