***
इस नींव की चिनाई का निर्माण पूर्ण हो चूका है और अभी तल प्लिन्थ तैयार हो रही है| देश के अन्य भागो की तरह, योग्य कार्यबल की उपलब्धता एक चिंता का विषय है, और कार्यस्थल की दूरी ने हमारे कार्य को धीरा कर रखा है| हालांकि, हमारे ठेकेदार नीरव और दक्षेश ने ईंट के चिनाई काम और खुदाई काम में कुशल हो ऐसे स्थानिक कार्यदल को ढूंढ़ निकाला था| खुदाई पूर्ण होने के बाद जल्द ही कार्य शुरू करने से पहले और निष्पादन के दौरान उन्होंने ईंटकी चिनाई के कारीगरों से लगातार बातचीत करके इच्छित गुणवत्ता सुनिश्चित की| तस्वीरे देखने के लिए क्लिक करे|
वर्तमान में फेरोसिमेन्ट के आवरण के निर्माण के लिए सामग्री जुटाव चल रहा है; और जैसे काम आगे बढेगा ऐसे हम आपको जानकारी देते रहेंगे| कृपया मुलाकात जारी रखे|
* काली मिट्टी बहोत चीकनी और संकोचित मिट्टी जैसी होती है|