मंगलवार, 14 फ़रवरी 2012

सिक्किम अद्यतन - १८ सितम्बर २०११ भूकंप

थोड़े व्यवस्थापक अडचनो के कारण हमने हमारी चुनी हुई स्कूल को बदल दिया| इस बार थोड़ी ज्यादा सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के सर्वेक्षण के बाद हमने सांगखोला प्राथमिक शाला जो राज्यके पाटनगर गंगटोक से २० किलोमीटर पहले राष्ट्रीय धोरीमार्ग ३१- पर स्थित है उसे खोज शके|

सीड्स की टीम में राखी,रेहमान,हरजीत और रिंकू अथक रहकर सांगखोला स्कूल की इमारत के पुननिर्माण के लिए डिजाइन का काम कर रहे है|उद्देश्य केवल संरचना को पहले की तुलनामें सुरक्षित करने का ही नहीं,बल्कि वातावरण को और अधिक सीखने के लिए सहायक बनाने का भी है|

टीम स्थानीय गाँव की जनता से, पंचायत से, और विभिन्न सरकारी विभागों से विशेष रूप से एच.आर.डी.डी (राज्य शिक्षा विभाग) से नियमित रूप से परामर्श प्रक्रिया में है| यहाँ अनौपचारिक कार्यशालाए बहूत सफल रही है| नए स्कूल के निर्माण के लिए तैयार किये हुए डिजाइन विकल्प चित्रों को बाद में देखे|

जल्द ही,निर्माण का कार्य आगे बढे उसके बाद हम इंजीनियरों और मजदूरो के लिए सामुदायिक कार्यशालाओ और बातचीत सत्र का संचालन करने की स्थिति में होंगे|

राज्य की क्षतिग्रस्त सांगखोला स्कूल की तस्वीरे यहाँ नीचे पिकाशा एल्बम में देखने को मिलेंगे|

१२०२०४ क्षतिग्रस्त सांगखोला स्कूल

थोड़े डिजाइन विकल्प यहाँ नीचे पिकाशा एल्बम में देखने को मिलेंगे|

१२०२०४ सांगखोला के नई डिज़ाइन विकल्प


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें